ऊर्जा निगम ने दूसरे दिन भी नहीं जोड़े स्ट्रीट लाइटो के कनेक्शन-नगर पालिका अध्यक्ष, सभासदों और कर्मचारियों ने टार्च जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

नैनीताल l ऊर्जा निगम की ओर से दूसरे दिन भी स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन नहीं जोड़े जाने के विरोध में नगरपालिका अध्यक्ष, सभासदों और कर्मचारियों ने मॉल रोड पर टार्च जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंधेरे में चल रही स्ट्रीट लाइटों की अनदेखी और ऊर्जा निगम की लापरवाही के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन में नगरपालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, मनोज शाह जगाती, सभासद जितेंद्र पांडे, अंकित चन्द्रा, पूरन बिष्ट, गीता उप्र्ती, सुरेंद्र बाबुलाल, काजल, मुकेश जोशी और भगवत रावत सहित कई लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि नगर में जलती हुई स्ट्रीट लाइटों की त्वरित व्यवस्था की जाए और ऊर्जा निगम अपनी जिम्मेदारी निभाए। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने कहा, “हमारी बार-बार की शिकायतों के बावजूद ऊर्जा निगम ने हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया है। नगरवासियों को अंधेरे में चलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते हैं।”प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शहर के विभिन्न हिस्सों में स्ट्रीट लाइटों का नहीं जलना सुरक्षा के लिए खतरे की बात है और यह स्थिति जल्द सुधारी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की दोपहर तक यदि स्ट्रीट लाइट ऑन का कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो बिजली विभाग के कार्यालय मैं तालाबंदी की जाएगी l