जल संस्थान के कर्मचारी की अंदिग्ध अवस्था में मौत

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में जल संस्थान का एक कर्मचारी संदिग्ध अवस्था में बाजार में मूर्छित अवस्था में मिला। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार ग़ैरखेत निवासी दिलीप राम जल संस्थान में कार्यरत है। मंगलवार को वह बड़ा बाजार में बेहोश गिरा पड़ा मिला। लोगों की सूचना के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसको बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पायेगा।

Advertisement