जू रोड पर इलेक्ट्रिक कार का किया ट्रायल

नैनीताल।शटल सेवा बन्द होने के बाद जू जाने के लिए कोई वैकल्पिक साधन उपलब्ध नहीं है।जिस कारण पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़ रहा है रविवार को शटल सेवा ना होने के चलते बहूत से पर्यटकों को जू पैदल ही जाना पड़ा।और कई पर्यटकों का वापस लौटना पड़ा।जू जाने के लिए यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पालिका की ओर से इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट में 4 लोगों को बैठालकर ट्रायल किया गया।जो सफल रहा। पालिका के अघिशासी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक कार का ट्रायल सफल रहा।कार की क़ीमत अधिक है जिस कारण इलेक्ट्रिक कार को शटल सेवा में चलाने के लिए विचार किया जा रहा है।पर्यटकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसलिए पालिका की ओर से जल्द ही चार टैक्सियाँ शटल सेवा में चलायी जाएंगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement