आठ दिवसीय आर्य युवा शिविर का समापन चरित्रवान संस्कारित युवा मजबूत राष्ट्र की नीव है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

सोमवार 8 जनवरी 2024, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आठ दिवसीय “शरद कालीन आर्य युवा शिविर” का आयोजन आर्य समाज सूर्य निकेतन विकास मार्ग पूर्वी दिल्ली में किया गया I शिविर में बच्चों को संध्या, यज्ञ, योग आसन, संगीत,
कराते, लाठी आदि का प्रशिक्षण दिया गया I शिविर में 70 युवाओ ने भाग लिया I
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा कि चरित्रवान संस्कारित युवा ही राष्ट्र की नीव है आज की युवा पीढ़ी को देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत करना आवश्यक है क्योंकि दो विचार धाराओं का टकराव है एक देश को बांटना चाहती है जिसका मुकाबला राष्ट्र भक्तों को करना है आर्य समाज एक राष्ट्रवादी आंदोलन है जिसका देश को आजाद कराने में उल्लेखनीय योगदान रहा I
कार्यक्रम के अध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य ने भी युवाओ से आर्य समाज से जुड़ने व जीवन सुधार करने का आह्वान किया I कुशल संचालन यशोवीर आर्य ने किया I
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ के साथ किया I युवा लेखक काशी राम रजक की पुस्तक का विमोचन किया गया I
व्यायाम शिक्षक योगेन्द्र शास्त्री (जींद), विकास कुमार, अवनीश गाजियाबाद, रोहित आर्य रोहतक ने प्रशिक्षण दिया I
आर्य युवाओ के रोचक व्यायाम प्रदर्शन के कार्यक्रम हुए I

Advertisement

आर्य नेता रामकुमार आर्य, महेश भार्गव, डॉ. वीर पाल विद्यालंकार (गाजियाबाद), अजय आर्य पथिक, एडवोकेट पाराशर,
संजय कपूर, विनोद खुल्लर, ईश् नारंग, सुदेश वीर आर्य,विकास शास्त्री,राजीव कोहली आदि ने भी अपने विचार रखे व शुभकामनायें दी I

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का आज देहरादून स्थित एकता बिहार में 24 वे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement