आठ दिवसीय आर्य युवा शिविर का समापन चरित्रवान संस्कारित युवा मजबूत राष्ट्र की नीव है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

सोमवार 8 जनवरी 2024, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आठ दिवसीय “शरद कालीन आर्य युवा शिविर” का आयोजन आर्य समाज सूर्य निकेतन विकास मार्ग पूर्वी दिल्ली में किया गया I शिविर में बच्चों को संध्या, यज्ञ, योग आसन, संगीत,
कराते, लाठी आदि का प्रशिक्षण दिया गया I शिविर में 70 युवाओ ने भाग लिया I
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा कि चरित्रवान संस्कारित युवा ही राष्ट्र की नीव है आज की युवा पीढ़ी को देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत करना आवश्यक है क्योंकि दो विचार धाराओं का टकराव है एक देश को बांटना चाहती है जिसका मुकाबला राष्ट्र भक्तों को करना है आर्य समाज एक राष्ट्रवादी आंदोलन है जिसका देश को आजाद कराने में उल्लेखनीय योगदान रहा I
कार्यक्रम के अध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य ने भी युवाओ से आर्य समाज से जुड़ने व जीवन सुधार करने का आह्वान किया I कुशल संचालन यशोवीर आर्य ने किया I
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ के साथ किया I युवा लेखक काशी राम रजक की पुस्तक का विमोचन किया गया I
व्यायाम शिक्षक योगेन्द्र शास्त्री (जींद), विकास कुमार, अवनीश गाजियाबाद, रोहित आर्य रोहतक ने प्रशिक्षण दिया I
आर्य युवाओ के रोचक व्यायाम प्रदर्शन के कार्यक्रम हुए I

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी मैं मुहर्रम की तैयारी शुरू

आर्य नेता रामकुमार आर्य, महेश भार्गव, डॉ. वीर पाल विद्यालंकार (गाजियाबाद), अजय आर्य पथिक, एडवोकेट पाराशर,
संजय कपूर, विनोद खुल्लर, ईश् नारंग, सुदेश वीर आर्य,विकास शास्त्री,राजीव कोहली आदि ने भी अपने विचार रखे व शुभकामनायें दी I

यह भी पढ़ें 👉  अपने लक्ष्य को संकीर्ण मत बनाइए, आत्मकेंद्रित मत बनाइए। समाज के लिए, मानवता के लिए, राष्ट्र के लिए लक्ष्य रखिए - उपराष्ट्रपति, मातृत्व-पितृत्व-पूरी मानवता के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी; बच्चों को अपनी राह स्वयं चुनने दीजिए- उपराष्ट्रपति, भारत के लिए पिछला दशक विकास और प्रगति का दशक रहा है; वैश्विक व्यवस्था में एक नई पहचान स्थापित करने का दशक - उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज की 156वीं स्थापना दिवस समारोह में संबोधन दिया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement