कुशल प्रबंधन और समाजसेवा ने दिलाई सरस्वती को ऐतिहासिक जीत

नैनीताल l नगर पालिका परिषद नैनीताल की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल को कुशल प्रबंधन व समाजसेवा के बल पर ऐतिहासिक जीत मिली है। सरस्वती ने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी बीजेपी की जीवंती भट्ट 3919 वोटों से हराया। इससे पहले किसी भी पार्टी अथवा निर्दलीय प्रत्याशी ने इतनी बड़ी जीत हासिल नहीं की। डा सरस्वती खेतावल को कुल 8107 मत मिले, जबकि जीवंती भट्ट को 4188 वोट पड़े। चुनाव प्रचार के शुरुआती चरण से ही सरस्वती खेतवाल की हवा चल पड़ी थी। मगर बीच में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रचार ने जीवंती भट्ट को बराबर के मुकाबले में ला खड़ा कर दिया। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा कर कार्यकर्ताओं में जोश तो भरा, लेकिन जीत नहीं दिला सके। इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने जनसभा कर सरस्वती खेतवाल के प्रचार में ताल ठोकी। चुनावी प्रचार में दोनों दलों का ने खूब दमखम दिखाया। चुनाव प्रचार के आखिर दिन तक मुकाबला कांटे का लग रहा था। मतदान के दिन दोनों ही पार्टी अपनी अपनी जीत का दंभ तो भर रही थी, लेकिन मतदाताओं की दिलचस्पी कांग्रेस के प्रति अधिक नजर आई और कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल को बंपर वोटो से विजयी बना दिया। सरस्वती की जीत में जहां उनकी समाज सेवा काम आई, वहीं पूर्व विधायक संजीव आर्या का कुशल प्रबंधन बड़ी जीत दिला गया। इस चुनाव में बड़ी बात यह रही कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट नजर आए। विरोध के कोई भी स्वर सामने नहीं आए। यह जीत ऐतिहासिक तो रही, साथ ही कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान कर गई । राजनीति विशेषज्ञों का मानना है, कि आने वाले पंचायत चुनावों में कांग्रेस को बड़ा लाभ मिलेगा।

Advertisement