स्कूली बच्चों के लिए ई-रिक्शा का किराया कम किया जाए, पालिका की सभासद ने नगर पालिका के ईओ को पत्र दिया

नैनीताल l नगर पालिका की सभासद गजाला कमाल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक पत्र देकर कहा है कि माल रोड में चलने वाले ई-रिक्शा का किराया स्कूली बच्चों के लिए काफी अधिक है l उन्होंने कहा कि पूर्व में स्कूली बच्चों से ₹10 किराया वसूला जाता था अब किराया बढ़ाकर ₹15 कर दिया गया है l उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए यह किराया काफी अधिक है l उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि स्कूली बच्चों के लिए ₹10 किराया किया जाए जिससे उन्हें आने-जाने में दिक्कत ना हो l उन्होंने कहा कि नगर के अधिकांश बच्चे ई रिक्शा से स्कूलों को आते भी हैं तथा जाते भी हैं स्कूली बच्चों के लिए यह किराया काफी अधिक है इसलिए इसे 10 किया जाए l
Advertisement