दुर्गा पूजा महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु, स्टार नाइट में कुमाऊनी गीतों पर झूमे दर्शक
नैनीताल l शहर के सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित 68वें दुर्गा पूजा महोत्सव के चौथे दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन मेहरा ने उद्घाटन किया। इस बीच स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। ईधर स्टार नाइट कार्यक्रम में इंदर आर्य ओर ख़ुशी जोशी के गीतों में दर्शकों ने जमकर ठुमके लगाए।
दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की। वही शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल , मलिक संगीत केंद्र नवज्योति क्लब, डीएसबी कॉलेज कॉलेज,हरियाणा, पंजाब ,दिव्य ज्योति लोक कला विकास समिति सूखाताल ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
वही लोग गायक इंदर आर्य ओर खुशी जोशी के स्टार नाइट कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी रही।उन्होंने सवारी सवारी, गुलाबी शरारा, हे मधु, लहँगा,बोल हीरा,नाथुली की डोर, हिट मधुली,मेरो लेहेंगा, मथु मथु, मेरी भानुली, ओ मैया भवानी मैया,तेरी मुरली बाजी रे,दुर्गे मैया रे,बैठ साली मोटर मा,सूरा सूरा समेत अन्य गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। जिसमें दर्शकों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, सचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, भाष्कर बिष्ट, मुकुल जोशी, डौली भट्टाचार्य, सीमा दास, आयुष भंडारी, मंजू बोरा, सुमन साह, हेमा नेगी, कुसम लता सनवाल, मंजू बोरा रश्मी राणा , समेत अन्य लोग मौजूद रहे।