नैनीताल में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू

नैनीताल l मंगलवार की सुबह बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू हो गया है l मंगलवार को सुबह कलश यात्रा षष्ठी पूजा, स्थापना, आमंत्रण, अधिवास एवं संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार की सुबह नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा पंत पार्क से रिक्शा स्टैंड बड़ा बाजार उसके बाद नैना देवी मंदिर में जाकर संपन्न हुई l इस दौरान शोभा यात्रा में नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल थे l शोभा यात्रा में कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, महासचिव त्रिभुवन सिंह फर्त्याल उमेश मिश्रा राकेश कुमार दिनेश भट्ट सुशील भट्ट मंजू रौतेला डॉक्टर सरस्वती खेतवल, सावित्री सनवाल, शिवराज सिंह नेगी, आलोक चौधरी, पीके शर्मा भोला वर्मा भास्कर बिष्ट , डॉ मनोज बिष्ट गुड्डू, कैलाश जोशी , सुमन साह, विमल चौधरी , सुरेश चौधरी, भास्कर महतोलिया, चंदन दास, आशीष वर्मा, विक्रम रावत पवन व्यास, अक्षय अग्रवाल आदि शामिल थे l महोत्सव के चलते फ्लैट्स में लगी दुकानों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। लोगों ने दुकानों से जमकर खरीदारी की। 300 से अधिक दुकानें महोत्सव में लगी हुई हैं। साथ ही बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। महोत्सव में बुधवार महा सप्तमी को सुबह पत्रिका लेइंग एवं सप्तमी पूजा ,पुष्पांजलि ,देवी भोग ,सुन्दरकाण्ड ,सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या आरती अर्धरात्रि पूजा। शुक्रवार महानवमी को महा नवमी पूजा समापन , पुष्पांजलि,हवन यज्ञ कन्या पूजन भण्डारा (चाट पार्क में) सांस्कृतिक कार्यक्रम,संध्या आरती । शनिवार विजयदशमी को महा दशमी पूजा समापन ,दर्पण विसर्जन एवं देवी वरण नैना देवी मंदिर से डोला नगर भ्रमण मूर्ति विसर्जन किया जाएगा l सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार स्टार नाइट तीन दिवसीय आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 9 अक्टूबर को लोक गायक राकेश खनवाल, 10 अक्टूबर को गायिका माया उपाध्याय 11 को अक्टूबर लोक गायक इंदर आर्य और लोक गायिका खुशी जोशी रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रथम कुमाउं कप फुटबॉल प्रतियोगिता:न्यू चैलेंजर व ग्रेहौंस ने जीते मुकाबले
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement