दुर्गा महोत्सव में लोगों को पसंद आ रही रिंगाल के उत्पाद

नैनीताल। दुर्गा महोत्सव में बागेश्वर की संस्था लीफबर्ड फाउंडेशन की ओर से रिंगाल से बने उत्पाद लोगों को भा रहे हैं। संस्था की ओर से महोत्सव में रिंगाल से बने उत्पादों का स्टॉल लगाकर बेचा जा रहा है। साथ ही विलुप्त होती इस कला को बचाने का कार्य भी किया जा रहा है। बता दें कि नैनीताल में आयोजित दुर्गा महोत्सव में बागेश्वर की लीफबर्ड संस्था की ओर से भी स्टॉल लगाया गया है। स्टॉल में बागेश्वर के ग्रामीण रिंगाल से बने उत्पाद व सामग्री को बेच रहे हैं जो लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। स्टॉल के संचालक जोगा राम व गोपुली देवी ने बताया कि उनके आधे उत्पाद दो ही दिन में बिक गए हैं। उन्होंने अपने स्टॉल में रिंगाल के हस्तनिर्मित लैंप शेड, टोकरियाँ, चटाई, पूजा टोकरी, कूड़ेदान, पेन स्टैंड, फूलदान रखे हैं। सभी उत्पाद ग्रामीणों ने अपने हाथ से बनाए हैं । बताया कि अब रिंगाल से बनने वाले उत्पादों का स्वरूप धीरे धीरे बदल रहा है। पहले टोकरी व डलिया की मांग ज्यादा हुआ करती थी। जिनका खेती में उपयोग होता था। लेकिन उनकी मांग कम होने के चलते अब रिंगाल से सजावटी सामान ज्यादा बनाया जा रहा है। जिसको लाने ले जाने में भी उनको कठिनाई नहीं होती। बताया कि धीरे धीरे रिंगाल के उत्पाद बनाने वाले लोग कम हो रहे हैं और नए नए लोगों में इस काम को लेकर कोई रुचि नहीं है। बताया कि उनकी संस्था कई जगह जाकर रिंगाल के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण युवाओं को दे रहे हैं। ताकि यह कला विलुप्त न हो।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  आपातकाल लागू करना लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए भूकंप से कम नहीं था – उपराष्ट्रपति, आपातकाल के दौरान देश की सर्वोच्च अदालत की भूमिका धूमिल हो गई, नौ उच्च न्यायालयों के फैसलों को पलट दिया गया – उपराष्ट्रपति, आज का युवा उस अंधकारमय कालखंड से अनभिज्ञ नहीं रह सकता – उपराष्ट्रपति, शैक्षणिक संस्थान विचार और नवाचार के स्वाभाविक, जैविक प्रयोगशाला हैं – उपराष्ट्रपति, विश्वविद्यालयों का दायित्व युवाओं को केवल शिक्षित करना नहीं, बल्कि उन्हें प्रेरित, प्रशिक्षित और उत्तरदायी नागरिक के रूप में तैयार करना भी है। – राज्यपाल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement