फाइनल मुक़ाबले में दून के अभिषेक बछेती ने रामनगर के शैलेन्द्र डंगवाल को हराकर उत्तराखंड स्टेट स्नूकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया

नैनीताल l देवभूमि बिलियर्ड एवं स्नूकर एसोसिएशन द्वारा विट्टोरे By एजीवी 11वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन देहरादून क्लब में किया जा रहा है | कल सेमिफाइनल और फाइनल के मुक़ाबले खेले गए पहले सेमीफइनल में रामनगर के शैलेन्द्र डंगवाल ने देहरादून के असीम अहमद को एक तरफ़ा मुक़ाबले में ४-० से हराया जिसमे उन्होंने ९३ अंकों का चैंपियनशिप का सबसे बड़ा ब्रेक भी लगाया. दूसरे सेमिफाइनल में देहरादून के अभिषेक बछेती ने देहरादून के ही अभिषेक राणा को ४-२ से हराया फाइनल मुक़ाबले में दून के अभिषेक बछेती ने रामनगर के शैलेन्द्र डंगवाल को ४-२ से हराकर उत्तराखंड स्टेट स्नूकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि, जिला अध्यक्ष भाजपा उधम सिंह नगर, श्री कमल कुमार जिंदल जी; जिला अध्यक्ष भाजपा नैनीताल, श्री प्रताप बिष्ट जी; उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री महेंद्र नेगी जी और उत्तराखंड से भाजपा के लोक सभा प्रभारी विवेक सक्सेना जी और देहरादून क्लब के प्रधान, श्री सुनीत मेहरा जी एवम खेल संयोजक, श्री विशाल वोहरा जी, खिलाडियों को पुरस्कार, ट्रॉफी और इनाम राशि प्रदान की. एसोसिएशन के सचिव, श्री पंकज कुकरेजा, ने बताया कि टॉप ४ खिलाडी आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे. इस अवसर पर उन्होंने प्रायोजक विट्टोरे By एजीवी, एपेक्स स्नूकर, हुरला हार्डवेयर, और सोलिटेयर ग्रुप ऑफ़ होटल्स एवम दून क्लब का धन्यवाद किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवम देहरादून क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज नासी फेलो डॉ शेर सिंह सामंत को इंटरनेशनल प्लांट साइंस लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement