चालक के सूझ बुझ के कारण बहुत बड़ा हादसा होने से बचा।

चालक के सूझ बुझ के कारण बहुत बड़ा हादसा होने से बचा। बुद्धवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के समय पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की तरफ़ जा रही कैमु की बस संख्या UK 04 PA 2641 बीरभट्टी पुल से करीब 150 मीटर पहले बीच सड़क पर पलट गई। बस के सड़क पर पलटते ही बस में से चीख पुकार निकालने लगी। तुरंत स्थानीय लोगों एवं सड़क से गुज़र रहे लोगों ने बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला जिसमे कुछ लोगो को हल्की चोट आई लेकिन एक महिला के हाथ पाव में चोट लगी है। सुचना मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर ज्योलीकोट पुलिस पहुँच गई। उनके द्वारा यात्रियों को अन्य वाहनों से हल्द्वानी को सुरक्षित भेजा गया। बस चालक शंकरनाथ ने बताया की बस के ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होने लगी तो उसके द्वारा यात्रियों को बचाने के लिए बस को पहाड़ी से टकराया गया तो बस बीच सड़क पर पलट गई। अगर ऐसा नही किया जाता बस यात्रियों सहित बलियानाला में समा जाती जिससे बहुत अनहोनि हो जाती।

यह भी पढ़ें 👉  रोटरी क्लब नैनीताल का 74 वा अधिष्ठान समारोह हुआ सम्पन्न
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement