गायनोलॉजिस्ट की कमी के चलते रेफर सेन्टर बना बीड़ी पांडे अस्पताल

Advertisement

–स्थानांतरित करने के बाद भी महिला डॉक्टर ने क्यों नहीं संभाला कार्यभार

— सरकार चाहे कितने भी दावे कर ले मगर सुविधा और चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है

नैनीताल::: नगर के बीडी पांडे महिला अस्पताल में लंबे समय से बीते गायनोलॉजिस्ट का पद रिक्त चल रहा है। बता दे कि नवम्बर माह है अस्पताल इस दिक्कत से जूझ रहा है जिसके चलते अस्पताल में पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं व उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं को लंबे सफर के बाद यहाँ पहुचने के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया जा रहा है। बता दे कि ये अस्पताल बड़ी आबादी को लाभ देने वाला है। रही गर्भवती महिलाएं हल्द्वानी रेफर होने को मजबूर है ।

महिला अस्पताल में हर महीने प्रसव के लगभग 60 मामले पहुंचते हैं मगर एक दो महीने से भी अधिक समय से अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट का पद खाली पड़ा है जिससे सर्जरी वाले डिलीवरी कैसे को तत्काल रेफर किया जा रहा है ।

बीडी पांडे महिला अस्पताल के अधीक्षक वीके पुनेरा ने बताया कि गायनोलॉजिस्ट डॉ मंजू रावत का तबादला हो गया है ।वही गायनोलॉजिस्ट डॉ द्रौपदी गर्ब्याल निजी कारणों के चलते बीते नवंबर माह से छुट्टी पर है जिसके चलते बीते नवंबर से गायनोलॉजिस्ट के दोनों पद रिक्त पड़े हैं ।वही उन्होंने बताया कि बीते दिनों शासन के निर्देश पर एक डॉक्टर का ट्रांसफर किया गया है ।जबकि एक महिला डॉक्टर अवकाश पर है ।जिनके स्थान पर हल्द्वानी से डॉ. निशा रानी को नैनीताल आना था लेकिन अब तक उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है

सीएमओ डॉ भगवती जोशी ने बताया कि हल्द्वानी से डॉ निशा रानी को नैनीताल स्थानांतरित किया गया था। जिनको हल्द्वानी से रिलीव भी कर दिया है। मगर वह मेडिकल लीव पर चली गई है हल्द्वानी महिला अस्पताल में भी वर्तमान में दो सर्जन की तैनात है जिससे वैकल्पिक व्यवस्था भी करना संभव नहीं हो पा रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement