डी एस बी कैम्पस नैनीताल की छात्रा मोनिका आर्या ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की

नैनीताल। डी एस बी कैम्पस नैनीताल की छात्रा मोनिका आर्या , निवासी सूखाताल मल्लीताल,नैनीताल के यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
मोनिका ने मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से इंटर तक की पढाई पूरी की। तत्पश्चात वह डी एस बी कैम्पस से समाजशास्त्र में एम ए के तृतीय सेमेस्टर में है। मोनिका के पिता बालिका स्कूल के मेस में तथा माता गृहणी है। मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर सहित अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
Advertisement
















Advertisement