डीएसए मैदान के समीप बनेगा माँ नंदा-सुनंदा के मित्ती चित्र वाला स्थाई गेट, नंदा देवी महोसत्व में अस्थाई गेट टूटने के बाद पालिका ने लिया निर्णय
नैनीताल। नैनीताल के डीएसए मैदान की ओर से मंदिर के प्रवेश के लिए पालिका की ओर से माँ नंदा-सुनंदा के मित्ती चित्र वाला स्थाई गेट बनवाया जाएगा। नंदा देवी महोसत्व में अस्थाई बांस का गेट टूटने के बाद पालिका ने यह निर्णय लिया है। जिसके लिए लोनिवि को 15 दिन अंदर गेट का डिजायन तैयार कर प्रस्तुत करने की मांग की है। बता दें कि नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव में मंदिर जाने के लिए डीएसए पार्किंग के समीप बना मुख्य गेट भारी बारिश व हवा के चलते बृहस्पतिवार को टूट गया था। गनीमत रही की इस दौरान कोई दुकानदार व राहगीर गेट की चपेट में नहीं आए। गेट का एक हिस्सा पास में बनी दुकानों तक भी पहुंचने से गेट गिरने के दौरान वहां मौजूद दुकानदारों में भगदड़ मच गई थी। इधर गेट के ध्वस्त होने पर लोग कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। वहीं पालिका की ओर से 24 घंटे से पहले टूटे गेट को खोलकर दूसरा गेट लगा दिया। लेकिन हादसे की गंभीरता को देखते हुए पालिका प्रशासक ने अस्थाई गेट के स्थान पर स्थाई गेट बनाने का निर्णय लिया है। पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी ने बताया कि श्री राम सेवक सभा और लोनिवि के साथ विचार विमर्श के बाद पालिका ने कुमाऊंनी शैली में डीएसए प्रवेश में नंदा-सुनंदा के भित्तिचित्र के साथ एक स्थायी भव्य गेट बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही श्री राम सेवक सभा के ओपन थियेटर में भी स्टील के एंगल से खुला स्ट्रक्चर तैयार कर लिया जाए । कहा कि इससे हर वर्ष होने वाला खर्च भी बचेगा। कहा कि इस कार्य के लिए लोनिवि को 15 दिनों के भीतर दोनों कार्य के डिजाईन व अनुमानित लागत प्रस्तुत करने की मांग की है। कहा कि जल्द काम शुरू करने के लिए 15वें वित्त के अनटाइड अनुदान से पीडब्ल्यूडी को फंड दिया जाएगा।