शराब के नशे में सड़कों पर वाहन दौड़ाकर सवारियों की जान जोखिम में डालना 02 चालकों को पड़ा भारी, हो गई गिरफ्तारी, रोडवेज एवं बोलेरो सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस द्वारा लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नशे में वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर कड़ी कार्यवाही और आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।*

प्रथम मामला- चौकी प्रभारी मंडी प्रेम विश्वकर्मा* ने 16 फरवरी 2025 को तीन पानी बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान UK07 PA 5111 (उत्तराखंड परिवहन निगम) रोडवेज के चालक चंदन पुत्र राम सिंह* को शराब के नशे में वाहन चलाते* पाए जाने पर एवम सवारियों की जान जोखिम में डालने पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया। यह कार्यवाही नशे में वाहन चलाने के खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

दूसरा मामला- भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान UK02TA2313 बोलेरो टैक्सी के चालक कैलाश राम को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया है। वह हल्द्वानी से बागेश्वर सवारियों को लेकर जा रहा था। *चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
*नैनीताल पुलिस* का यह अभियान नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु निरंतर जारी रहेगा। *आम जनता से अपील* है कि वे कभी भी *नशे की हालत में वाहन न चलाएं*, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad