नैनीताल में बिना अनुमति या सूचना के ड्रोन उड़ाया तो होगी कार्रवाई
नैनीताल। नैनीताल में बीते कुछ समय से ड्रोन से वीडियो बनाने का फैशन बढ़ रहा है। जिसके चलते कई युवा बिना रोजाना नगर में ड्रोन उड़ाकर वीडियो बना रहे हैं। लेकिन अब नैनीताल में बिना अनुमति या सूचना के ड्रोन उड़ाया तो कार्रवाई होगी।
बता दें कि नैनीताल में कुछ समय से युवाओं में ड्रोन फोटोग्राफी का शौक बढ़ रहा है। नैनीताल में रोजाना ड्रोन उड़ाकर कई वीडियो शूट किए जा रहे हैं। आलम यह है कि कोई भी स्थानीय या पर्यटक कहीं भी ड्रोन उड़ाकर अपना मनोरंजन कर रहा है। ड्रोन उड़ाने के लिए न तो कोई अनुमति ली जा रही है, ना ही कोई सूचना प्रशासन या पुलिस को दी जा रही है। लेकिन अब नैनीताल में बिना अनुमति व सूचना के ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई की जाएगी। दशहरे के दौरान भी बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाकर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशासन व पुलिस को सूचना देनी जरूरी है। लेकिन बड़े ड्रोन उड़ाने के लिए अनमति लेना जरूरी है। बताया कि अगर भविष्य में बिना माइक्रो ड्रोन बिना सूचना व बड़े ड्रोन बिना अनुमति के उड़ाए गए तो ड्रोन जब्त किए जाएंगे।