विमर्श संस्था व सहयोग संस्था लखनऊ के दृरा पंचायत अभीमुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया
नैनीताल l विमर्श संस्था व सहयोग संस्था लखनऊ के दृरा पंचायत अभीमुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया जिसमै महिला पंचायत सदस्य, आशा कार्यकर्ता, विद्यालय प्रबंधन समिती के सदस्यो के दृरा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य गायत्री दरमवाल दृरा बताते हुए बताया गया कि विमर्श बेतालघाट कोटाबाग ब्लाक मै युवाओ के स्वास्थ्य के अधिकार के मुददे पर काम कर रहा है व युवाओ के मुददे को ग्राम सभा के मुद्दे पर कैसे शामील किया जाए व आपस मै कैसे समन्वय किया जाये इस विषय पर आज की बैठक का आयोजन किया गया है ,सहयोग से आयी आराधना जी दृरा ग्रामीण स्वास्थ्य व पोषण समीती की जानकारी दी गयी ,कंचन जी दृरा विद्यालय प्रबंधन समिती की जानकारी दी गयी कार्यक्रम मै भावना कुंवर, राधा ,हंसी ,मंजु, निमा नीरू,सुमन भगवती पुष्पा सहित खुरपाताल न्याय पंचायत, कोटाबाग, बेतालघाट से आयी 35 महिलाओ के दृरा प्रतिभाग किया गया