सार्वजनिक स्थल पर शराब पीना दो युवकों को पड़ा भारी

नैनीताल ।शहर के ठंडी सड़क पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना दो युवकों को भारी पड़ा गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी व वीकेंड के चलते पर्यटक नैनीताल पहुँच रहें है। जिसके चलते पर्यटन सीजन को देखते हुए नगर की ठंडी सड़क को भी खोल दिया गया है। वही शनिवार को मुरादाबाद से आये दो युवकों द्वारा ठंडी सड़क फांसी गधेरा क्षेत्र में खुले में शराब का सेवन किया जा रहा था। वही गश्त के लिए ठंडी पर जा रहे चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने युवको को मौके पर पकड़ लिया साथ ही जमकर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय तथा एलुमनी सेल कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हिमालय की जैव विविधता पर विषय पर पर्यावरण विद ,छायाकार ,विजिटिंग प्रोफेसर कुमाऊं विश्वविद्यालय तथा पद्मश्री अनुप साह ने व्याख्यान दिया

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मुरादाबाद निवासी मयंक पटवाल व राहुल सिंह के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर व माफीनामे के बाद छोड़ दिया गया है।

Advertisement