एनयूजे-आई रामनगर हेतू डॉ. जफर सैफी अध्यक्ष, चन्द्रशेखर जोशी महासचिव मनोनित


नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ इंडिया (एनयूजे-आई) उत्तराखंड की रामनगर इकाई हेतू डॉ. जफर सैफी को नगराध्यक्ष व चन्द्रशेखर जोशी को नगर महासचिव के पद पर मनोनित किया गया है। संगठन प्रदेश मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेशाध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन जोशी, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, कुमॉऊ मण्डल प्रभारी दिनेश जोशी की संस्तुति पर नैनीताल जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी के निर्देश पर जिला महासचिव राजू पांडे ने दोनो पदाधिकारियो का मनोनयन करते हुये उनसे संगठन व पत्रकारहितो के प्रति प्रयासशील रहने की अपेक्षा व्यक्त की है। उक्त दोनो पदाधिकारियो के मनोनयन पर संजय तलवार, सुनील दत्त पांण्डेय, डॉ. नवीन जोशी, डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, राम चन्द्र कन्नोजिया, सुनील तलवार, राहुल वर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, प्रमोद बमेठा, सरोज आनंद जोशी, दिनेश जोशी, प्रभारी धमेन्द्र चौधरी, काशीराम सैनी, रियासत पुंडीर, एम हसनैन, आरडी खान, भुवन जोशी, भगवान सिंह गंगोला, कमल जोशी, अनुपम चौहान, अतुल बरतरिया, दिलीप गढ़िया, हर्षनिधि शर्मा, कमल श्रीवास्तव, कंचन वर्मा, ललित जोशी, मुक्रेश कुमार, नीरू भल्ला, प्रवीन चौपड़ा, रमेश यादव, रिम्पी बिष्ट, सतीश जोशी, शेर सिंह, यूएस सिजवाली, विकास झा, विनयशील शर्मा, प्रवीन कपिल, रवि पांडे, आशीष पांडे, अफजल हुसैन फौजी, राजू पांडे, हरीश भट्ट, गिरीश पांडे, राजीव अग्रवाल, नावेद सैफी, चन्द्रसैन कश्यप, जुगेश अरोड़ा बंटी, नाजिम सलमान, नितेश जोशी, कैफ खान, विक्की कश्यप, रागिब खान, रूबीना सैफी, फरीद कुरैशी, अनिल पाठक, रोहित भट्ट आदि सहित संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियो व सदस्यो ने खुशी व्यक्त की है।
24 वर्षो से एनयुजे-आई से जुड़े डॉ. सैफी पूर्व मे दो बार नगराध्यक्ष, मंडल एवं प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व निभा चुके है रामनगर। 24 वर्ष पूर्व वर्ष 2001 मे तत्कालीन मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के मुख्य अतिथित्य मे समपन्न हुये एनयूजे-आई उत्तराखंड के प्रांतीय सम्मेलन से इस संगठन से जुड़े है। इस अवधि मे श्री सैफी संगठन मे कई महत्वपूर्ण पदो पर आसीन रह चुके है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री सैफी एनयूजे-आई मे पूर्व मे दो बार नगर अध्यक्ष रह चुके है। हल्द्वानी के कैलाश जोशी के प्रदेशाध्यक्ष व दिनेश जोशी के कुमॉऊ मण्डल अध्यक्ष वाली कार्यकारिणी मे श्री सैफी ने कुमॉऊ मण्डल प्रेस प्रवक्ता का दायित्व बाखूबी निभाया जिसके फलस्वरूप हल्द्वानी के संजय तलवार के द्वारा अपने प्रदेशाध्यक्ष बनते ही श्री सैफी को प्रदेश प्रवक्ता जैसी महत्वूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा जा चुका है। विगत वर्षो मे पंतनगर, हरिद्वार व राजस्थान मे समपन्न हुये एनयुजे-आई के राष्ट्रीय सम्मेलनो मे श्री सैफी अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वाह कर चुके है तथा पत्रकार हितो एवं संगठन की मजबूती के लिये जमीनी स्तर से लेकर राज्य स्तर तक हमेशा तत्पर रहते है। वर्तमान मे एनयुजे-आई उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डे, प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन जोशी, प्रदेश सरंक्षक संजय तलवार, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, कुमॉऊ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी की अनुशंसा पर नैनीताल जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी व जिला महांमत्री राजू पांडे के द्वारा श्री सैफी की रामनगर नगर अध्यक्ष पद पर ताजपोशी करते हुये संगठन की मजबूती के लिये उन्हे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री सैफी ने सभी वरिष्ठजनो के प्रति आभार व्यक्त करते हुये विश्वास दिलाया है कि वह टीम भावना से कार्य करते हुये पत्रकार हितो व संगठन की मजबूती के लिये प्रयासरत रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement