डॉ नरसिंह गुंजयाल ने संभाला एडी कुमाऊ का प्रभार

नैनीताल: पिथौरागढ़ से स्थानांतरित व पदोन्नति पाकर एडी कुमाऊ के पद पर पहुंचे डॉ नरसिंह गुंजयाल ने कहा कि कुमाऊ के दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कर स्थानीय लोगों को वहीं बेहतर उपचार दिलाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। विभाग में खाली चल रहे चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति को लेकर शासन स्तर पर पुरजोर कोशिश की जाएगी। जिससे सरकारी अस्पतालों में भी मरीज निश्शुल्क व बेहतर उपचार पा सके।
गुरूवार को मल्लीताल स्थित स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊ मंडल में डॉ नरसिंह गुंजयाल ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही कर्मचारियों की सुविधाओं में भी विस्तार करना अपनी प्राथमिकता बताया। कहा कि कुमाऊ मंडल के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को उपचार के लिए हल्द्वानी अथवा अन्य बड़े अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते है। उनका प्रयास दूरस्थ क्षेत्रों में स्थापित पीएचसी व सीएचसी में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। खाली पदों पर नियुक्ति को लेकर शासन स्तर प्रयास किये जायेंगे। साथ ही कर्मचारी हितों को लेकर भी वह हर जिले व अस्पताल के सीएमओ व पीएमएस से समस्याओं को चिह्नित कर कर्मियों का भी फीडबैक लेते रहेंगे। इस दौरान बीडी पांडे अस्पताल के डॉ एमएस दुग्ताल, व डॉ वीके पुनेड़ा ने उनको पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement