डॉ. महेंद्र पाल को कालाढूंगी से टिकट मिलने के बाद अधिवक्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर

नैनीताल:::: कालाढूंगी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद व मेनिफेस्टो कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल को टिकट मिलने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है। नैनीताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट मिलने पर महेंद्र पाल को बधाई दी व पुलिसचुनाव में जीत की कामना की है। इस दौरान महेंद्र पाल ने कहा कि एनडी तिवाड़ी ने जो विकास का मॉडल दिया था, उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा, साथ ही प्रदेश में सरकार बनने के बाद स्थानीय स्तर पर काम किए जाएंगे। कालाढुंगी से पूर्व सांसद महेन्द्र पाल को टिकट मिलने के बाद उनके आवास पर वकीलों और सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान महेन्द्र पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2 बार वो सांसद रहे हैं, व साथ ही समय समय पर वह पार्टी से टिकट की मांग करते आए है। कहा कि उन्होंने भीमताल विधानसभा से दावेदारी करने की सोच रखी थी पर पार्टी ने उन्हें कालाढुंगी विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। कहा कि इस वर्ष कालाढूंगी कि सीट कांग्रेस की झोली में लाने के लिए पूरी मेहनत करेंगें। वही कालाढुंगी में टिकट को लेकर हो रही बगावत पर महेन्द्र पाल ने कहा कि वो सब उनके छोटे भाई हैं व उनको समय रहते मना लिया जायेगा।कहा कि नाराजगी भी स्वभाविक है क्योकिं मुझे टिकट मिलने से उनका भी हित प्रभावित हुआ है ऐसे में अगर वो पार्टी के साथ खड़े रहेंगे तो आने वाले दिनों में उनको फायदा होगा। वही उन्होंने पार्टी आलाकमान का भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करूँगा।

वही डॉ. महेन्द्रपाल को कालाढुंगी से टिकट मिलने के बाद हाईकोर्ट के वकीलों में उत्साह है हाईकोर्ट वकील सीके शर्मा ने सोशल मीडिया पर बकायदा खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, कि कालाढुंगी सीट पर महेन्द्र पाल को जीत दिलाएं इसके साथ ही चन्द्रशेखर जोशी, शक्ति सिंह, कमलेश तिवाड़ी, सूरज पांडे समेत कई वकीलों कहा कि एक अधिवक्ता पर कांग्रेस ने विश्वास जताया है व कालाढुंगी की जनता उनको अपना प्यार जरूर देगी व विधानसभा भेजेगी।

Advertisement
Advertisement