डा केसी चंदोला के उत्तराखंड आयुष मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर हुआ सम्मान समारोह

रुद्रपुर l चंदोला होम्योपैथी मेडिकल कालेज के प्रबंध निदेशक डा के सी चंदोला को उत्तराखंड आयुष मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों ने एकमत होकर डॉ. के सी चंदोला के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजय बनाया। डा के सी को प्रदेश का अध्यक्ष बनने पर डीपीएस कॉलेज परिसर में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया और गोष्ठी की गई। समारोह में प्रदेशभर के आयुष चिकित्सक, समाजसेवी और शिक्षा जगत की कई हस्तियाँ शामिल हुईं। गोष्ठी का विषय हमारे जीवन में होम्योपैथिक चिकित्सा की आवश्यकता और महत्व था। इस मौके पर वक्ताओं ने आधुनिक युग की जटिल जीवनशैली और तनावपूर्ण परिस्थितियों में होम्योपैथिक चिकित्सा किस प्रकार सुरक्षित, सस्ती और प्रभावी बनाए जाने पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। डा के सी चंदोला ने कहा कि होम्योपैथी मेडिकल को आगे ले जाने को लेकर समर्पितभाव से दायित्व निभाएंगे। साथ ही इस चिकित्सा का लाभ दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा। उन्होंनेवर्तमासन वर्तमान दौर होम्योपैथी चिकित्सा के उपचार पर अनुभव साझा किया। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र सिंह गिल, डॉ. अशोक, डॉ. मंजीत, डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. गगनदीप, डॉ. भवनीत कौर, डॉ. बबीता यादव, डॉ हरपाल सिंह, डॉ जसबीर कौर सहित कई प्रमुख डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। समारोह को सफल बनाने में डीपीएस स्कूल के सुरजीत सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Advertisement