भीमताल ब्लॉक में व्यक्तिगत रूप से बनाएंगे आदर्श विद्यालय डॉo हरीश सिंह बिष्ट

भीमताल l भीमताल जनसंवाद में ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने सुनी जनसमस्याएं। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विगत दिनों दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल समस्या और स्वास्थ्य , शिक्षा सुविधाओं को बेहतर करने की मांग की। जिस पर ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा। राशन कार्ड व पेंशन के लंबित कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण करने के मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जल संस्थान एवं जल निगम को हर घर जल योजना को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जनसमस्याओं को सुनने के दौरान राशन कार्ड, सड़क,स्वास्थ्य, स्कूलों के जर्जर हालत में पड़े भवनों , पेयजल के मुद्दे छाए रहे। प्रमुख ने कहा विकास खण्ड क्षेत्र पर दो विद्यालयों को वह स्वयं व्यक्तिगत रूप से आदर्श बनाने का प्रयास करेंगे। साथ ही पीआरडी के मृतक आश्रितों ने मुलाकात की मृतक आश्रितों को नौकरी देने की मांग की प्रमुख ने कहा शासन स्तर पर इस संबंध पत्र भेजा एवं वार्ता की जाएगी। विगत दिनों इंटर कॉलेज मंगोली में पेड़ से विद्यार्थियों एवं भवनों को जनप्रतिनिधियों ने खतरा व्यक्त किया था प्रमुख ने तत्काल पेड़ को हटाने के निर्देश वन विभाग को दिए विभाग द्वारा बताया गया उक्त पेड़ को हटा दिया गया है इस दौरान छेत्र पंचायत सदस्य अंकित आर्य, मोहित कुमार, हरीश सिंह,अजय जंतवाल प्रधान राधा कुल्याल, जया बोहरा, लता आर्य , मुकेश पलड़िया, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, राजू पलड़िया, गोविंद राणा, कुंदन जीना, गणेश आर्य नवीन क्वीरा,बीडीओ हर्षित गर्ग, खंड शिक्षा अधिकारी केना चौहान, कृषि राजीव कुमार, हरीश श्रीवास्तव , सहित अन्य जनप्रतिनिधि विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।