जन संवाद दिवस ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने आए फरियादियों की समस्याओं को सुना


नैनीताल l जन संवाद दिवस ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। भारी वर्षा के कारण हुए नुकसना से ग्रामीणों ने अवगत कराया प्राकृतिक श्रोतों में मलुवा आने व पाइप लाइन के छती ग्रस्त होने दीवारों के टूटने मार्ग धसने की समस्या से अवगत कराया साथ ही बेलूवाखान प्रधान द्वारा रूसी बायपास में आए मलवे से खुरपका के ग्रामीणों के धरो व खेतो में मलवा आने की समस्या से अवगत कराया जिससे खुरपका के ग्रामीणों के घरों व खेतो में मलवा आ गया विभागीय अधिकारियों को मलवा हटाने के निर्देश दिए जल्द ही खेरोला में 1 करोड़ 29 लाख से पेयजल लाइन बिछाई जाएगी चाल खाल व वृक्षारोपण का कार्य होगा साथ ही खेरोला का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने हेतू आश्वस्त किया। जनसंवाद दिवस में समाज कल्याण, मनरेगा, जल संस्थान जल निगम,कृषि विभाग , उद्यान विभाग से संबंधित मुद्दे छाए रहे। इस दौरान बीडीओ के एन शर्मा, BDC अनीता आर्य, ग्राम प्रधान हेमा आर्य, पूरन भट्ट, प्रकाश चन्द्र,दान सिंह तड़ागी, नवीन क्वीरा, प्रेम कुल्याल, मुकेश पलड़िया, राजेन्द्र कोटलिय,महेश भंडारी विपिन जतवाल, नवीन पलड़िया कमला पडियार,मनोहर पलड़िया, कृष्ण पलड़िया, ध्रमेंद्र शर्मा, ईश्वरी दत्त,दुर्गा दत्त पलड़िया डॉo ममता जोशी, डॉo दिक्षित,कैलाश गोस्वामी, बीना बेनवाल, सहित ग्रामीण विभागीय अधिकारी जल निगम पशुपालन, मनरेगा, समाज कल्याण मौजूद रहे

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement