डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉक्टर भूपेश पंत तथा डॉक्टर स्वाति जोशी का शिक्षा शास्त्र में लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा चयन होने तथा डॉक्टर पंत तथा द्वारा चिन यालीसौड़ उत्तरकाशी में पद भार ग्रहण करने पर कुटा ने खुशी व्यक्त की है तथा डॉक्टर पंत को बधाई दी है ।

नैनीताल l डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉक्टर भूपेश पंत तथा डॉक्टर स्वाति जोशी का शिक्षा शास्त्र में लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा चयन होने तथा डॉक्टर पंत तथा द्वारा चिन यालीसौड़ उत्तरकाशी में पद भार ग्रहण करने पर कुटा ने खुशी व्यक्त की है तथा डॉक्टर पंत को बधाई दी है ।डॉक्टर भूपेश वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के वित्त पोषित इंटीग्रेटेड बीएड में हेड के रूप में सेवा दे रहे थे ।इससे पूर्व डॉक्टर पंत नए रामनगर महाविधालय में भी सेवा दी ।डॉक्टर भूपेश ने एमएससी वनस्पति विज्ञान डीएसबी परिसर से की तथा डॉक्टर जीएस नयाल अल्मोड़ा के निर्देशन में शिक्षा में पीएचडी प्राप्त की । डॉक्टर स्वाति जोशी ने प्रो विजया ढौंडियाल के निर्देशन में शोध कार्य किया तथा लोहाघाट महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया है । कूटा ने डॉक्टर पंत ,डॉक्टर स्वाति को शुभकामनाएं दी है । कूटा ने भारत के खिलाड़ी मनु भाकेर तथा सरबजोत सिंह के ब्रोंज मेडल जीतने पर हर्ष व्यक्त किया है ।।एलुमनी सेल अध्यक्ष डॉक्टर बीएस कालाकोटी ,उपाध्यक्ष डॉक्टर एसएस सामंत महासचिव ,प्रो ललित तिवारी सहित कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी महासचिव डॉ.विजय कुमार उपाध्यक्ष प्रो नीलू लोधियाल डॉक्टर दीपक कुमार ,उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,,प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग सैनी,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर सीमा चौहान , डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर युगल जोशी , डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर उप्रेती ,डॉक्टर सरोज ने डॉक्टर पंत को बधाई दी है । कूटा ने साक्षी गेस्ट हाउस नैनीताल के मैनेजर यशोधर शर्मा 57 वर्ष पूर्व छात्र डीएसबी वनस्पति विज्ञान तथा श्री एलपी नैथानी के निधन पर शोक एवम गहरा दुख व्यक्त किया है ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement