नैनीताल में पर्यटन सीजन से पहले पहुंचे दर्जनों भिक्षुक

नैनीताल। नैनीताल में पर्यटन सीजन से पहले ही भिक्षुकों के झुंड यहां पहुंचने लगे हैं। नयना देवी मंदिर व बाजार में बैठकर भिक्षुक पर्यटकों को परेशान कर रहे हैं। बता दें कि हर पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों से पहले यहां दर्जनों भिक्षुक पहुंच जाते हैं। जो डीएसए भवन के आगे और रिक्शा स्टैंड में रात बिताकर दिन में मंदिर और बाजार क्षेत्र में लोगों से मांगते हैं। साथ ही खुले में गंदगी भी करते हैं। जिसको देखते हुए पुलिस प्रत्येक सीजन में अभियान चलाकर इनको नैनीताल से खदेड़ देती है। बीते दिनों भी मल्लीताल से पुलिस ने कई भिक्षुकों को खदेड़ दिया। लेकिन इधर ईद से पहले ही बृहस्पतिवार को दर्जन से ज्यादा भिक्षुक यहां पहुंच चुके हैं। लोगों ने भिक्षुकों से शहर से बाहर भगाने की मांग की है। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि जल्द ही पूर्व की तरह अभियान चलाकर भिक्षुकों को शहर से बाहर किया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement