11 अप्रैल को महानिदेशालय में धरना देंगे चिकित्सक

नैनीताल l पर्वतीय क्षेत्र में तैनात चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की तर्ज पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन देने, नैनीताल, टिहरी व अल्मोड़ा मुख्यालय अस्पताल को दुर्गम श्रेणी में शामिल करने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 11 अप्रैल को चिकित्सक महानिदेशालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में प्रांतीय स्वास्थ्य सेवा संघ से जुड़े चिकित्सकों ने बैठक कर धरना प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। संघ अध्यक्ष डा. नरेंद्र रावत ने बताया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रुप दिया जाएगा।

Advertisement