प्रस्तावित रई झील यक्षवती नदी के आस पास पास कुढा ना फेंके

पिथौरागढ़ l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ के स्वयं सेवकों एवं बच्चों द्वारा पिथौरागढ़ के रई झील यक्षवती नदी के आस पास सफाई अभियान चलाकर कूड़ा इकठ्ठा करवाया और आस पास के लोगों को जागरूक करने का काम किया सोसाइटी के बच्चे समय समय पर इस एरिया की साफसफाई करते रहते है l सोसायटी के बच्चों ने अपने सफाई अभियान के संदेश में र ई धनोढा नेडा बस्ते लिनठूणा मढ़ सिरोली के लोगों को संदेश दिया कि आप लोग अपना कूड़ा यक्षवती नदी में ना डाले वहां डालने के बजाय अपना कूड़ा नगर निगम की गाड़ी एवं डस्टबिन में डाले बच्चों का कहना है यक्षवती नदी का एरिया बड़ा सुंदर और भव्य है यहां पर रोजाना 200 से 300 बच्चे खेलने के लिए आते है कई बुजुर्ग लोग जो रोड में नहीं घूम पाते है वे लोग यहां पर घूमने आते है l कूड़े के जगह जगह फैलने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बच्चे एवं बुजुर्ग वहां पर खुल के सास नहीं ले पा रहे है l सोसाइटी के अध्यक्ष अजय ओली जी का कहना है कि यक्षवती नदी इस क्षेत्र की धरोहर है इसको बचाना इसके आसपास कूड़ा ना फेंकना हम सभी की जिम्मेवारी है l उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आप सभी लोग अपना कूड़ा अपने डस्टबिन में डालकर नगरनिगम की गाड़ी में डाले नगरनिगम के बनाये हुए कूड़ेदान में डाले जिससे एरिया साफ और स्वच्छ रहेगा l
इस कार्य को सफल बनाने के लिए सोसाइटी की गिरीश चंद्रा और बच्चों ने अहंभूमिका निभाई l

यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस और थर्टी फस्ट को लेकर एसपी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा:पर्यटकों की सुविधा के लिए चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस
Advertisement
Ad
Advertisement