दिव्यांग कार्मिक भुवन चंद्र ओली ने अपनी ग्राम पंचायत बेलुवाखान में अपनी पत्नी श्रीमती चंद्रा ओली के साथ पोलिंग बूथ बल्दियाखान जाकर मतदान किया

नैनीताल l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तिम चरण के मतदान पर आज जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में प्रधान सहायक के पद पर सेवारत, नैनागांव निवासी, शारीरिक रूप से दिव्यांग कार्मिक भुवन चंद्र ओली ने अपनी ग्राम पंचायत बेलुवाखान में अपनी पत्नी श्रीमती चंद्रा ओली के साथ पोलिंग बूथ बल्दियाखान जाकर मतदान किया l

Advertisement