दिव्यांग, बुजुर्ग व आइसोलेट मतदाता देंगे पोस्टल बैलेट से वोट

Advertisement


नैनीताल:::: कोरोना के बीच होने जा रहे विधानसभा चुनाव प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगे ऐसे में अब प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में नज़र आ रहा है। वही सुगम व सफल मतदान के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
वही निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि पहली बार दिव्यांगों, बुजुर्गों व कोविड संक्रमितो के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा रही है। इसके अंतर्गत दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व कोरोना संक्रमित जो आइसोलेशन प्रक्रिया में है यदि वे पोलिंग बूथ पर आने असमर्थता है इस दशा में उनके द्वारा 12- डी फार्म भरकर आवेदन करना होगा, जिसके बाद निर्वाचन की टीम उनके घर जाकर उनका मत प्राप्त करेगी। वही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यदि कही व किसी दशा में आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन होता दिखे ऐसे में 1950 हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करके इसकी जानकारी दे ,कहा कि अभी तक हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से 50 शिकायत दर्ज की जा चुकी है जिनपर उचित कार्यवाही अमल में लाई गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement