जनपद नैनीताल तत्वावधान कुमाऊं विश्वविद्यालय भीमताल में गेट मीटिंग कर सरकार से कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को यथा शीघ्र मंजूर के जाने का आव्हान किया गया

नैनीताल l राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल तत्वावधान कुमाऊं विश्वविद्यालय भीमताल में गेट मीटिंग कर सरकार से कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को यथा शीघ्र मंजूर के जाने का आव्हान किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री लक्ष्मण सिंह रौतेला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की कर्मचारियों की पुरानी एसीपी, गोल्डन कार्ड की विसंगति तथा वेतन विसंगति से जुड़े प्रकरणों पर राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले जाने से प्रदेश भर के कर्मचारियों मे व्यापक आक्रोश फैल गया है,जिस कारण प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आज से प्रथम चरण के अंतर्गत 15 जनवरी प्रदेश भर में कर्मचारी आंदोलन के लिए लामबंद हो रहे हैं। जिसके तहत जनपद नैनीताल के विभिन्न संगठनों के कर्मचारीआंदोलन में व्यापक भागीदारी निभाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। बैठक में परिषद के वरिष्ठ सदस्य भूपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि शासन स्तर पर लंबित कर्मचारियों की जायज मांगों को एक सुनियोजित तरीके से निस्तारण के बजाय लटकाया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में लगातार रोष बढ़ रहा है। बैठक का संचालन कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर भीमताल के अध्यक्ष पीसी ध्यानी द्वारा किया गया ।
बैठक में परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली , राजेंद्र प्रसाद टम्टा, हीरा सिंह रोतेला ,डा कनिका साह,कमला रैखोला,शशि , रमेश चन्द्र भट्ट , भूपेंद्र लाल, दलीप सिंह पीसी ध्यानी मुकेश कुमार अमरनाथ गोस्वामी,बिशन सिंह, शमशेर सिंह सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।






