जिलाधिकारी वंदना ने बबियाड़ में की जनसुनवाई, सुनीं 112 जन समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

नैनीताल (धारी)। जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में साप्ताहिक जनसुनवाई के क्रम में जिलाधिकारी वंदना ने जिले के दुर्गम क्षेत्र बबियाड़ में जनसुनवाई आयोजित की, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।सरकारी योजनाओं का दिया लाभ। शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड धारी के दुरुस्त क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज बबियाड़ में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर ही समाधान किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बबियाड़ गांव का पैदल भ्रमण कर भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आपदा में क्षतिग्रस्त शोबन राम के घर जो आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी धारी ने अवगत कराया की श्री शोबन राम को मकान क्षति की आर्थिक सहायता राशि तुरंत उपलब्ध करा दी गई थी।और सुरक्षित स्थान में शिफ्ट भी करा दिया गया था। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा की उन्हें सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने हेतु जो भी अन्य सहायता की आवश्यकता हो तो उपलब्ध कराई जाय।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पदमपुरी-बबियाड़ -दुधली सड़क मार्ग का लोनिवि के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। तथा उक्त मोटर मार्ग में शीघ्र ही डामरीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली को दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को
बबियाड़ गांव में हो रहे भू कटाव के रोकथाम हेतु भू वैज्ञानिक के साथ सर्वे कर सुरक्षात्मक कार्य करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नीचे कालागड़ी नदी ,गधेरे के कारण ही क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा है इस हेतु नदी क्षेत्र से ही ट्रीटमेंट कार्य प्रारंभ कराए जाय। इस दौरान भूस्खलन की जद में आए विद्युत पोलों को भी यथाशीघ्र शिफ्ट करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उक्त सड़क मार्ग मैं बनी क्रिटिकल जॉन के साइड ट्रीटमेंट हेतु भी कार्रवाई के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।बहुउद्देश्यीय शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख रखा गया। जिसमें मुख्य रूप से पदमपुरी-बबियाड़ सड़क में हॉटमिक्स एवं सुधारीकरण का कार्य शीघ्र करने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि शीघ्र ही लोनिवि द्वारा पदमपुरी-बबियाड़ सड़क में हॉटमिक्स एवं सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा, जिस संबंध में विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कुछ लोगों द्वारा सड़क के मलवे के कारण भविष्य में उनके घरों को होने वाले खतरे की रोकथाम की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को ऐसे स्थानों में सुरक्षा दीवार का भी निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही उक्त मार्ग में विभिन्न स्थानों में जो अति संवेदनशील बन गए हैं ऐसे स्थानों में भी सुरक्षा के कार्य कार्य प्रारंभ करते हुए दीर्घकालिक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए इस दौरान ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधूरे एवं खराब गुणवत्ता के किए गए कार्यों की भी शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए गए कार्यों की 10 दिन में थर्ड पार्टी जांच कराने के साथ ही जल संस्थान के अधिकारियों को एक माह के भीतर सभी अधुरे कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि खराब गुणवत्ता वाले कार्यों की वसूली संबंधित जिम्मेदार अधिकारी से की जायेगी।
शिविर में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में कृषि व औद्यानिकी विभाग के माध्यम से किसानों व काश्तकारों को कृषि बीज उपलब्ध न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान, पशुपालन विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में गांव गांव कैम्प लगाकर कृषि बीज,उपकरण आदि सामग्री किसानों को वितरित करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार क्षेत्र में स्वास्थ्य की समस्या पर भी जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को समय-समय पर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तैनात अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित होकर जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें। शिविर में विभिन्न क्षेत्रीय जनता द्वारा क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों की मरम्मत किए जाने, अध्यापकों की तैनाती किए जाने की मांग रखी जिसपर मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो अध्यापक दूरस्थ क्षेत्र में तैनाती होते ही चिकित्सा अवकाश में चले जाते हैं, ऐसे प्रकरणों को मेडिकल बोर्ड में भेजा जाए। इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न गांवों में झूलते विद्युत तारों को ठीक करने एवं अतिरिक्त विद्युत पोल लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को शीघ्र ही सभी गांवों का सर्वे कर तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
शिविर में विभिन्न गांवों में क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल की मरम्मत किए जाने के संबंध में सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग को तत्काल आपदा में प्रस्ताव तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया एवं कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस दौरान क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात जाने की मांग पर वन विभाग को तत्काल पिजड़ा लगाने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त क्षेत्र में मानसून में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग, कृषि भूमि की मरम्मत के संबंध में खंड विकास अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को सरकार की योजना की जानकारी देने के साथ ही लाभ प्रदान किया गया।
शिविर में कुल 112 समस्याएं जनता द्वारा पंजीकृत की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 110 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा सब्सिडी में कुल 60 लोगों को कृषि बीज उपकरण व रसायन वितरित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 25 लोगों को पशुओ हेतु दवा दी गई। शिविर में 90 लोगों के आधार बनाए गए एवं उनमें सुधार किया गया। यू सी सी के अंतर्गत 6 प्रमाण पत्र बनाए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 पेंशन संबंधित आवेदन उपलब्ध कराने के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की छात्र-छात्राओं से भी मिली और उनसे वार्ता की। शिविर में विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, क्षेत्र प्रमुख भावना आर्या ,क्षेत्र प्रमुख दीपक पोडवाल, ग्राम प्रधान प्रकाश चंद्र, उप जिलाधिकारी के एन गोस्वामी सहित क्षेत्रीय जनता व विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement