जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 13 नवम्बर को
नैनीताल । जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) नैनीताल की बैठक मा. सांसद नैनीताल–उधमसिंह नगर एवं समिति के अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में दिनांक 13 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक राज्य अतिथि गृह (सर्किट हाउस), काठगोदाम, हल्द्वानी के सभागार में प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागीय कार्यों की प्रगति तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने सभी संबंधित विभागाध्यक्षों, नोडल अधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
Advertisement
Advertisement









