दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद पुलिस ने शान्ति भंग में कारवाई

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक मल्लीताल चार्ल्टन लॉज क्षेत्र में दो पक्षों में उनके घर के बीच पड़ी खाली जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद एक पक्षी कार लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंच गया और कार्रवाई करने की मांग करने लगा शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी कोतवाली बुलाया। दोनों पक्षों से वार्ता करने पर पता चला कि जमीन के विवाद को लेकर कोर्ट में पहले से ही मामला चल रहा है।
पुलिस ने मल्लीतात चार्टन लाज निवासी शबाना, गौरव जोशी, ऋतु जोशी, विवेक जोशी व सुमन जोशी के खिलाफ शांति भंग करने पर कारवाई की गई है

Advertisement