नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा

नैनीताल। निकाय कर्मियों के प्रतिनिधि संगठन की ओर से मंगलवार को शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल के नैनीताल आगमन पर उन्हें ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय स्तर से नगर की महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को बनाया जाता है।लेकिन वर्ष 2015 में नगर निकायों में गठित ढांचें में नगरपालिका परिषद नैनीताल में पूर्व से सृजित पदों की संख्या काफी कम कर दी गयी है।इसके अलावा पालिका में महत्वपूर्ण पद अधिशासी अधिकारी, श्रेणी- 1, लेखाकार, कर अधीक्षक, कर निरीक्षक, सफाई निरीक्षक के पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं।जिस कारण विभागीय कार्यों को करने में कठिनाई हो रही है।
साथ ही सार्वजनिक मार्गो का रखरखाव, क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों का पुर्ननिर्माण सहित वेतन, पेंशन में काफी व्यय हो रहा है।लेकिन शासन स्तर से जारी की जानी वाली राज्य वित्त निधि की धनराशि काफी कम है।संघ शासन की ओर से जारी राज्य वित्त निधि की धनराशि में बढ़ोत्तरी की जाए। इस दौरान संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल, महासचिव हिमांशु चन्द्रा आदि लोग मौजूद थे।