विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रॉफ ललित तिवारी ने पद्मश्री प्रोफेसर हरीश चंद्र वर्मा से मुलाकात की

नैनीताल l विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रॉफ ललित तिवारी ने आज पद्मश्री प्रोफेसर हरीश चंद्र वर्मा से मुलाकात की । प्रॉफ वर्मा आज कल डी एस बी परिसर में आउट रीच लब में विद्यार्थियों को बेसिक फिजिक्स बता रहे हैं । भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान कानपुर के डॉ वर्मा भौतिक वैज्ञानिक है । नाभिकीय भौतिकी पर शोध रत डॉ वर्मा की कांसेप्ट ऑफ फिजिक्स सबसे लोक प्रिय पुस्तक है । 2020 में प्रॉफ वर्मा को। पद्म श्री से सम्मानित किया गया है । प्रॉफ तिवारी ने प्रॉफ वर्मा को शॉल उड़ाकर सम्मानित तथा पौधे के फ्लायर भेंट किया । इस अवसर पर डॉ वर्मा ने कहा कि बेसिक रिसर्च बहुत ही महत्व पूर्ण है तथा शोधार्थियों को शोध की तरफ क्रियान्वित करती है । इस दौरान डॉ नवीन पांडे तथा डॉ हेम जोशी शामिल रहे ।
Advertisement








