चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड निदेशक ने अस्पताल की व्यवस्थाएं जांची

नैनीताल। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड निदेशक ( नियोजन ) डॉ. आरसी पंत ने बीडी पांडे अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रबंधन से अस्पताल में लगी मशीनों और इक्यूपमेंटों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।हाईकोर्ट पहुंचे डॉ. आरसी पंत ने सोमवार की सुबह बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीडी पांडे अस्पताल में वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से वार्ता कर अस्पताल की व्यवस्थाओं व मिल रही सुविधाओं के विषय में जाना। वहीं अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्थाओं के साथ मशीनों का जायजा लिया। जिसके बाद महिला वार्ड में प्रसूताओं से मिलकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डाॅक्टरों व स्टाफ से अस्पताल में उपलब्ध सभी मशीनों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों को बेहतर उपचार के साथ सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के भी निर्देश दिए। डॉ. आरसी पंत ने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई और मरीजों के देखरेख की व्यवस्था बहुत अच्छी है। सीमित सुविधाओं के बावजूद मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। बताया कि मरीजों और डॉक्टरों से उनकी दिक्कतें पूछी गई हैं ताकि उनको भी दूर किया जा सके। इस दौरान डॉ. वीके मिश्रा, जानकी कनवाल व अन्य लोग मौजूद थे।









