कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा 12वें दल के यात्रियों ने आज नाभिढाग में ओम पर्वत के दर्शन किए व उनकी मुहिम एक पौधा धरती मां के नाम के तहत 13500 फीट की ऊंचाई पर भोजपत्र के पौधे लगाए।
पिथौरागढ़ l कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा 12वें दल के यात्रियों ने आज नाभिढाग में ओम पर्वत के दर्शन किए व उनकी मुहिम एक पौधा धरती मां के नाम के तहत 13500 फीट की ऊंचाई पर भोजपत्र के पौधे लगाए।
यात्रियों ने काला पानी मंदिर परिसर में भी पौधारोपण किया। यात्रियों ने कहा कि वह हिमालय को कूड़ामुक्त करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे । कूड़े को इकट्ठा कर धारचूला लाएंगे।
Advertisement