पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में आदि कैलाश की यात्रा करने के उपरांत पहुंचे यात्रियों का कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने जूस पिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

डीडीहाट l पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में आदि कैलाश की यात्रा करने के उपरांत पहुंचे यात्रियों का कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने जूस पिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रियों ने दिन का भोजन पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में किया । यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा कहा कि डीडीहाट इतना रमणीक स्थल है इतनी हरियाली है यहां पर आकर मन को सुकून मिल रहा है।
यात्रियों ने कहा कि उन्होंने जहां यात्रा में आदि कैलाश व ओम पर्वत के बहुत ही सुंदर दर्शन किए वही कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी की पहल के तहत गूंजी में ।।यादों के जंगल ।।में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। हिमालय से पड़े हुए कूड़े को भी ईकट्टा कर लाकर धारचूला में निस्तारण किया। यात्रा दल में 20 यात्री शामिल है यात्रा दल का स्वागत करने वालों में दल के कोऑर्डिनेटर पदम सिंह मनोज कुमार बलवंत सिंह बबलू वेद प्रकाश गजेंद्र धामी हर सिंह ललित उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बुधवार को कमिश्नरी कार्यालय, नैनीताल में जनपद उधम सिंह नगर के जमीनी विवाद, धोखाधड़ी, अतिक्रमण से संबंधित विभिन्न मामलों पर एक बैठक की।
Ad Ad Ad
Advertisement