कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत अपनी बहन डॉक्टर ममता उपाध्याय को राखी बांधते हुए

नैनीताल l डीडीहाट में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तारा दत्त गुरुरानी के नेतृत्व में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत अपनी बहन डॉक्टर ममता उपाध्याय को राखी बांधते हुए पौधा लगाकर उसको अपने परिवार के सदस्य के रूप में देखभाल करने का भी उनके साथ परिवार के सदस्यों ने शपथ ली।
कार्यक्रम में लीलावती गुरुरानी,अभिषेक उपाध्याय, डॉक्टर केतन उपाध्याय, निरंजना गुरुरानी, हर्षित गुरु रानी, नवल गुरुरानी, जय श्री गुरुरानी, योगिता गुरु रानी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ भी ली।

Advertisement