अंतर-सदनीय जूनियर एवं सीनियर बालिका बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025दिव्यांशी घिल्डियाल व अराध्या राणा बनी अपने अपने वर्ग में बैडमिंटन चैम्पियन

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली गई अंतर-सदनीय जूनियर एवं सीनियर बालिका बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के अंतर्गत जूनियर वर्ग में मोनाल सदन की दिव्यांशी घिल्डियाल एवं सीनियर वर्ग में मंदाकिनी सदन की अराध्या राणा ने चैम्पियन बनकर खिताब अपने नाम कर लिया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेले गये जूनियर एवं सीनियर वर्ग के फाइनल मैच खेले गये। मैच में चारों सदनों शिवालिक सदन, मंदाकिनी सदन, मोनाल सदन और सागवान सदन ने भाग लिया। इस अवसर मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मंदाकिनी सदन की आराध्या राणा और शिवालिक सदन की कादंबरी गुसांईं सीनियर वर्ग के फाइनल में पहुँचीं।
मैच में जूनियर वर्ग के फाइनल में शिवालिक सदन की कनिका भारद्वाज और मोनाल सदन की दिव्यांशी घिल्डियाल के बीच फाइनल मैच खेला गया और जूनियर वर्ग में मोनाल सदन की दिव्यांशी घिल्डियाल ने शिवालिक सदन की कनिका भारद्वाज को 2-1 के सेट से मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया।
मैच के सीनियर वर्ग में मंदाकिनी सदन की आराध्या राणा ने एकतरफा मुकाबले में शिवालिक सदन की कादंबरी को 2-0 से पराजित कर मैच को जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर ऊषा गाबा और रीता गुजराल ने उप विजेताओं और विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रधानाचार्या डॉक्टर अंजू त्यागी और स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने देखकर सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, सारिका जैन, छात्र छात्रायें, शिक्षिकायें एवं खेल प्रेम उपस्थित रहे।

Advertisement