छायाकार राजीव काला की माता का निधन
नैनीताल l छायाकार राजीव काला की माता व पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के संरक्षक कामेश्वर प्रसाद काला की पत्नी पुष्पा काला 79 का रविवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थी। वह अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार 11 बजे पाइंस श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके निधन पर पीपीजे के प्रधानचार्य डा सूर्य प्रकाश, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू , निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी डॉ सरस्वती खेतवाल हिमांशु जोशी अमित गुप्ता सहित नगर के छायाकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
Advertisement
Advertisement