सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार नगर निकाय रामनगर के पुनः परिसीमन से प्रभावित विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायतों का अन्तिम प्रकाशन किया जा रहा है प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण 11 दिसम्बर बुधवार को किया जायेगा।

नैनीताल l सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार नगर निकाय रामनगर के पुनः परिसीमन से प्रभावित विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायतों का अन्तिम प्रकाशन किया जा रहा है प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण 11 दिसम्बर बुधवार को किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद रामनगर के सीमा विस्तारीकरण में विकास खण्ड रामनगर की राजस्व ग्राम चोरपानी,शिवलालपुर पाण्डे,शिवलालपुर रियुनिया, गौजानी और कानियाँ नगर पालिका रामनगर में सम्मिलित हो गयी हैं।
साथ ही ग्राम पंचायत कानियों में 03 राजस्व ग्राम क्रमशः कानिया, धरमपुर नफनिया और किशनपुर पाण्डे सम्मिलित थे। राजस्व ग्राम कानिया के नगर निकाय रामनगर में सम्मिलित हो जाने के फलस्वरूप अवशेष राजस्व ग्राम धरमपुर नफनियां और राजस्व ग्राम किशनपुर पाण्डे को निकटस्थ ग्राम पंचायत लछमपुर ठेरी मे सम्मिलित करते हुए ग्राम पंचायत लछमपुर ठेरी को पुनर्गठित कर अन्तिम प्रकाशन किया जा चुका है।
क्षेत्र पंचायत रामनगर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र चोरपानी-3, कानियां-4 एवं शिवलालपुर पाण्डे-20 कुल 3 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद रामनगर में विलापित हो चुके है तथा उक्त ग्राम पंचायतांे के पुनर्गठन एवं नवगठित से निर्वाचन क्षेत्र पाटकोट-1, धरमपुर औलिया-22 एवं चोपडा-31 नव परिसीमन एवं जिला पंचायत निर्वाचन पाटकोट-22, धरमपुर औलिया का पुन परिसीमन एवं चोपडा का नव परिसीमन कर निर्वाचन क्षेत्रों का पुनः परिसीमन रूपपत्र-3 तथा जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र सावल्दे पश्चिम-13 तथा चिल्किया-17 का पुनः परिसीमन का सूची रूपपत्र-4 अन्तिम प्रकाशन जनसामन्य के लिए किया जाता है।
अन्तिम प्रकाशन को विकास खण्ड कार्यालय रामनगर, जिला पंचायत कार्यालय नैनीताल, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय नैनीताल तथा विकास खण्ड एवं जिलाधिकारी कार्यालय में सूचना पटों पर चस्पा की गई है। उक्त के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो समयान्तर्गत अपनी लिखित सूचना जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायतीराज कार्यालय नैनीताल एवं सम्बन्धित खण्ड कार्यालय को प्रस्तुत कर सकते हैं इसके उपरान्त प्राप्त किसी भी शिकायत पर कोई विचार नही किया जायेगा।

Advertisement