विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी पदमपुरी में किया गया

नैनीताल l विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी पदमपुरी में किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन एवं अध्यक्षता* की गई ।
स्थल संयोजक प्रधानाचार्य बीएस मनराल ने बताया कि, युवा संसद प्रतियोगिता में विकासखंड धारी के 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में संबोधन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की उन्होंने कहा कि युवा संसद भारतीय लोकतांत्रिक परंपरा की छवि है जो बच्चों में लोकतांत्रिक परंपरा को सीखने और समझने के प्रति संवेदनशील बनाती है।
आज के कार्यक्रम में युवा संसद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में जीआईसी पदमपुरी के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर जीजीआईसी भटेलिया तथा तृतीय स्थान पर आगर इंटर कॉलेज टांडी पोखराण रहे।
निर्णायक मंडल के रूप में पूजा, ममता सिंह, निपुण लौसाली ने सहयोग प्रदान किया।
आज के कार्यक्रम में इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक बालम सिंह रैक्वाल, गौरीशंकर काण्डपाल, जगदीश चंद्र पांडे, प्रवीण सिंह मेहरा, डीके शाही, हीरा देवी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement