देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव 18 मार्च को, अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला

नैनीताल l देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा नगर पालिका परिषद नैनीताल रजि.सख्या 376 मे 07 मार्च को तय कार्यक्रम के अन्तर्गत किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नही लिया l इस तरह अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला जबकि सचिव एव उपसचिव पद पर सीधा मुकाबला होगा l।तत्पश्चात चुनाव कमेटी के द्वारा चुनाव चिन्ह वितरण किये गये मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सहदेव ने सभी प्रत्याशीयो से निवेदन किया की शान्ति व्यवस्था और नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया को कराने मे सभी अपना पूरा सहयोग और योगदान दे l इस अवसर पर चुनाव अधिकारी संजय भगत चुनाव परिवेक्षक ओम प्रकाश चौटाला दिनेश रत्नाकर मनोज चौहान राहुल मनोज कुमार अनिल कटियार आदि रहे उपरोक्त कार्य क्रम प्रदेश सचिव दिनेश कटियार की देखरेख मे समपन्न हुआ अब कटियार चुनाव कमेटी से चुनाव समपन्न होने तक भिन्न रहेगें l
Advertisement
Advertisement









