देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्र्तगत आयोजित देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम दूसरें दिन की कार्यशाला जारी रही

नैनीताल l देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्र्तगत आयोजित देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम 19 मार्च ,2025 को दूसरें दिन की कार्यशाला प्रातः10ः30 से सीएलटी कक्ष में प्रारम्भ हुआ । कार्यक्रम का संचालन डाॅ0विजय कुमार समन्वयक देवभूमि उद्यमिता केन्द्र, वाणिज्य विभाग,डी0एस0बी0परिसर,नैनीताल द्वारा करते हुए मुख्य वक्ता डाॅ0भूपेन्द्र मेहरा तथा उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के देवभूमि उद्यमिता योजना के परियोजना अधिकारी श्री अभिषेक नंदन का स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा इस योजना के विषय में विस्तार से समझाया। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य वक्ता डाॅ0 भूपेन्द्र मेहरा, देवभूमि उद्यमिता योजना के इण्डस्ट्री मेन्टाॅर रहें। डाॅ0मेहरा का 15 से अधिक वर्षाें से उद्यमिता विकास एव निर्माण का अनुभव है। आज के व्याख्यान में डाॅ0मेहरा ने प्रतिभागियों को बाजार सर्वेक्षण के गुणों को सिखाया तथा उन्हांेने बताया कि अपने उत्पाद को बाजार में लाने से पूर्व कैसे बाजार सर्वेक्षण करना चाहिए उनकी तकनीकों पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होने स्थानीय बाजारों में विपणन की तकनीकों को भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र मेें परियोजना अधिकारी श्री अभिषेक नंदन ने प्रतिभागियों केा देवभूमि उद्यमिता योजना में पंजीकरण की प्रकियां को पूर्ण करते हुएं अपने व्याख्यान में उद्यमिता के विभिन्न पहलूओं को समझाया। आज के कार्यक्रम में डाॅ0भूपेन्द्र मेहरा, श्री अभिषेक नंदन तथा कार्यक्रम के समन्यवक डाॅ0विजय कुमार के साथ-साथ कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहें प्रतिभागी उपस्थित रहे