देवभूमि बिलियर्ड्स एवम स्नूकर एसोसिएशन द्वारा VIII उत्तराखंड राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन गुरुवार से शुरू हो गया है

नैनीताल l देवभूमि बिलियर्ड्स एवम स्नूकर एसोसिएशन द्वारा VIII उत्तराखंड राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन गुरुवार से प्लेज़ोन, देहरादून में प्रारंभ किया गया है। इस प्रतियोगिता में समस्त उत्तराखंड से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, पौडी, कोटद्वार, राम नगर, काशीपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, सितारगंज, नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर इत्यादि। ये प्रतियोगिता 13 से 16 तक चलेगी। प्रतियोगिता का उदघाटन एसोसिएशन के सचिव श्री पंकज कुकरेजा ने किया। ऊन्होंने बताया के इस प्रतियोगिता के टॉप 4 खिलाड़ी चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023 में उत्तराखंड का नृत्य करेंगे। आज के परिणाम करण सिंह (दून) ) ने दून के ही फैज़ को 3-0 से हराया देहरादून के अनिल सागर ने रूड़की के सगीर खान को 3-1 से हरायादून के मोहित बिष्ट ने रामनगर के आदित लाखोटिया को 3-1 से हराया देहरादून के निवेश हुरला ने काशीपुर के संजय को 3- 0 से हराया दून के अंगद घई ने श्रीनगर के निसर्ग को 3-0 से हराया दून के आदित्य खत्री ने देहरादून के ही आर्यन गौतम को 3-0 से हराया विकासनगर के पासंग तमांग ने अल्मोडा के सुयश को 3-1 से हराया दून के उपेन थापा ने नैनीताल के दीपक को 3-0 से हराया l

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement