देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारियों ने पूर्व की मांगों को लेकर किया ईओ का घेराव

Advertisement

नैनीताल::: वेतन, बोनस समेत पेंसन की मांग कर रहे देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारियों के ने अपनी मांगे पूरी ना होने पर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का घेराव किया ।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा वेतन और पेंशन की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी का घेराव किया संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने बताया कि पालिका के द्वारा आउट सोर्स व रेगुलर कर्मचारियों को बीते दो माह से वेतन नहीं दिया गया है। रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को भी दो माह से पेंशन नहीं मिली है। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अर्जित अवकाश का दो साल बीत जाने के बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते कर्मचारियों के परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए। ताकि उनकी परेशानियों का समाधान हो सके। उनकी मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो समस्त कर्मचारी कार्य बहिष्कार में उतर आएंगे।वही नगर पालिका से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जगह पर नए कर्मचारियों की नियुक्ति नही होने से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तथा सफाई कर्मचारियों के पास काफी लंबे समय से सफाई उपकरण उपलब्ध नही है, ऐसे में कर्मचारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement