रात्रि चौपाल में पंचायतो को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के अधिकार देने की मांग– डॉo हरीश सिंह बिष्ट, भीमताल गेठिया महिला चेतना उपवन में पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने रात्रि चौपाल में सुनी जनसमस्याएं।

भीमताल प्रशासक ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने मंगलवार रात पंचायती राज सचिव श्री चंद्रेश यादव के रात्रि चौपाल में उठाई पंचायतों की समस्या। प्रशासक ने कहा पंचायत को सशक्त आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। गेठिया– आलूखेत –नैनीताल, मोटर मार्ग निर्माण, लमजाला– जंतवाल गांव –सूर्यागाव – मोटर मार्ग,, सूर्यागाव – सात ताल मोटर मार्गों के निर्माण की मांग की जिससे पंचायतों में मोटर मार्गों की कनेक्टविटी जिला प्रशासन से जुड़ने के साथ ही उक्त मोटर मार्ग बाईपास का कार्य भी करेंगे। जाम से निजात मिलने के साथ साथ ही पंचायतों में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। साथ ही गांवों में जंगल किनारे आवासों में सोलर लाइट लगाने की मांग की। रात्रि चौपाल में उठी समस्याओं के निदान कराने की मांग की। पंचायत प्रशासकों ने जल जीवन मिशन कार्यों को लेकर कई समस्याओं को रखा। पेयजल समस्या के निदान की मांग की, पंचायतों में जर्जर पंचायत भवन के नवनिर्माण की मांग की। वन पंचायतों में अतिक्रमण का मुद्दा रात्रि चौपाल में छाया रहा सचिव महोदय ने वन पंचायतों के प्रत्येक गांव के क्षेत्रफल का सीमांकन करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत, बाल विकास विभाग में स्वरोजगार एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।प्रशासक प्रमुख ने चुने हुए जनप्रतिनिधियों को प्रशासक बनाए जाने के सरकार एवं पंचायत मंत्री सचिव का आभार व्यक्त किया। प्रशासक प्रमुख डॉo बिष्ट, अमित कुमार ने पंचायतों में बजट के सम्बन्ध मे पर्वतीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत में क्षेत्रफल अनुसार बजट देने की मांग रखी।ग्राम पंचायत की बैठक ना होने से जन्म,मृत्यु, वृद्धावस्था पेंशन के कार्यों की समस्या को रखा।सचिव ने महिला चेतना उपवन की सराहना करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को उपवन एवं स्वरोजगार की तर्ज पर योजनाओं को बनाने की अपील की ताकि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हो सके। प्रशासक रजनी रावत , शशि चनियाल ने मोन पालन के छेत्र में शहद के समर्थन मूल्य की मांग रोजगार के लिए महिलाओं हेतु विशेष योजना बनाने एवं बालियानाला ट्रिटमेंट का अनुरोध किया। हिमांशु पांडे ने पंचायतों को आयना दिखाने की मांग की ग्राम पंचायत को शसक्त करने की मांग की। प्रशासक प्रमुख ने ग्राम पंचायत, छेत्र पंचायत, जिला पंचायत को आत्मनिर्भर होने के लिए कार्यों को करने की अनुमति देने की मांग की। सचिव पंचायती राज चंदेश यादव ने गेठिया गांव में ही रात्रि भोज विश्राम किया। सचिव ने ग्रामीणों द्वारा बताई गई विभागीय समस्याओं को तत्काल सभी विभागों को निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही शासन स्तर की पंचायतों की समस्याओं अन्य समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय, नि जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट, हिमांशु पांडे, प्रशासक अमित कुमार, हेमा आर्य,रजनी रावत, जानकी चनियाल,शशि चनियाल,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बेनी, सहायक परियोजना अधिकारी चंद्रा फर्त्याल, आई.ए. एस अंशुल,अपर जिला पंचायत अधिकारी, बाल विकास डाo रेनू मार्तोलिया,बीडीओ बृजमोहन, पर्यटन , खाद्य, जल संस्थान, जल निगम , बाल विकास, राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज़ अधिवक्ताओं ने लोक अदालत में सहयोग से किया इनकार, न्यायिक गरिमा के हनन पर जताया विरोध, जिला जज को भेजा पत्र।
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement