मोबाईल एप से स्वयं ई केवाईसी करने की मांग

नैनीताल l राज्य से बाहर रहने वाले लागों को राशन कार्ड की ईकेवाईसी कराने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसेको लेकर भारतीय जनता पार्टी के भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन को शनिवार को ज्ञापन सौपा, और मोबाईल एप से स्वयं ईकेवाईसी करने की मांग की उन्होने कहा की कई लोग है जिन्हें बाहर से आकर ईकेवाईसी कराने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है एसे में उपभोगता को स्यवं से मोबाईल एप से ईकेवाईसी करने की सुविधा देने आसानी से उपभोगता ईकेवाई सी कर सकते है। इस दौरान ललित ढेला, राजेंद्र बिष्ट, शंकर अधिकारी हेमा पांडे, संजय साह, गोपाल सिंह बोरा आदि मौजूद रहे l

Advertisement